चंदौली में नाव हादसे में सभी के शव हुए “बरामद”…

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- यूपी के चंदौली जिले के धिना थाना क्षेत्र स्थित महुजी गांव में 45 घंटे चले रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा नदी से चार शवों को बरामद कर लिया गया |  जिनमे दो महिलाएं और दो किशोरिया  भी शामिल हैं | आपको बता दे कि हाल ही में एक नाव हादसे में गंगा नदी में कई लोगो के डूबने की खबर  मिली थी, जिसके तहत कई शवों को बरामद कर लिया गया है  |  आपको बता दे कि घटना में लापता पांचों महिलाओं के शव तलाश लिए गए हैं  | पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए  जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है | वही इस  पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि महुजी गावं में हुए नाव हादसे में लापता 2 महिलाएं और 3 बच्चियों सहित सभी के शव बरामद कर लिए गए | |

इस हादसे की मुख्य वजह नाव में बैठी सवारियों की अत्यधिक  संख्या रही, जिस वजह से संतुलन बिगड़ गया और वहीँ नाव बेहद जर्जर अवस्था में थी, इसी वजह से यह हादसा घटित हुआ, वहीँ इस दौरान दो युवको ने साहस का परिचय देते हुए बहुत से लोगो की जाने बचाई  जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने की बात भी  कही जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.