बहराइच (जनमत):- यूपी के बहराइच जिले के थाना फखरपुर के क्षेत्र ग्राम हैबतपुर में संदिग्ध अवस्था में चाचा भतीजे के शव मिलने से हडकंप मच गया. जानकारी के मुताबिक चाचा अपने 6 वर्षीय भतीजे को घुमाने के लिए निकला था, और काफी देर बाद तक घर वापस नहीं पंहुचा, जिसके बाद परिजनों ने काफी ढूँढने का प्रयास किया, वहीँ कुछ समय बाद गाँव के ही रास्ते में एक कुवें से दोनों के शव बरामद हुआ, फिलहाल कुएं में गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
वहीँ मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिए है, वहीँ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रास्ते में अँधेरा होने की वजह से दोनों कुवें में गिर गएँ होने, फिलहाल मामले में विधीक कार्यवाही की जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Rizwan Khan, Bahraich.