गोरखपुर (जनमत):- लॉक डाउन के दौरान दूल्हे के परिजनों को पास मिलने में हुई देरी तो जनपद कुशीनगर की दुल्हन बारात लेकर गोरखपुर जनपद के रहने वाले दूल्हे के घर अपने माता पिता सहित 5 लोगो के साथ पहुची जहां सादगी के साथ दोनों का विवाह संपन्न हुआ| गोरखपुर लॉक डाउन के दौरान पूरे भारत से अजीबोगरीब वाकया देखने और सुनने को मिल रहा है।
वही गोरखपुर में भी एक अजीबो गरीब शादी चर्चा में आ गई।जनपद कुशीनगर के पड़रौना नंदलाल छपरा वृंदावन की रहने वाली रिंकी कुमारी अपने होने वाले पति अश्विनी कुमार गौड़ जो जनपद गोरखपुर के बेलदारी टोला जोहर चौक के रहने वाले हैं उनके घर अपने मायके से बारात लेकर अपने होने वाले ससुराल पहुची जहां सादगी के साथ दोनों का 23 मई विवाह सम्पन हुआ इस विवाह की चर्चा चारों तरफ होने लगी दुल्हन रिंकी कुमारी ने बताया कि 23 मई को हमारी शादी का दिन तय हुआ था ऐसे में हमारे ससुराल वालों को पास मिलने में हो रही देरी के बाद हम लोगों ने तय किया कि हम खुद बारात लेकर जाएंगे और तय समय पर शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा|
इसलिए मैं अपने माता-पिता और दो अन्य लोगों के साथ खुद अपने होने वाले पति के घर पहुंची जहाँ सादगी के साथ हमारा विवाह संपन्न हुआ वही दूल्हे अश्विनी कुमार ने बताया कि हमने पास के लिए अप्लाई किया था लेकिन हमको पास मिलने में देरी हुई तो हमारे ससुराल के लोग लड़की के साथ हमारे घर बरात लेकर पहुच गए जिसका मैंने भी खुले मन से स्वागत किया और सादगी के साथ हम दोनों ने विवाह किया|
Posted By:- Ajit Singh