बरेली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हत्या से जुड़ा चौका देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस ने साल भर पुरानी अपनी गलती का अब जाकर सुधार किया है. बच्चों की फरियाद पर उनके वीडियो वायरल कर पिता की हत्या की जांच की मांग करने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बच्चों ने अपनी मां और मामा पर ही हत्या का आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि पुलिस उनके पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।बिथरी के गांव फरीदाबाद के मृतक भानुप्रताप जिला पंचायत के सफाई कर्मचारी थे। पिछले साल जुलाई में उसका शव ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पास सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला था। पास ही में उनकी बाइक भी पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ न होने पर उनका विसरा जांच के लिए भेजा गया था और मामले कि जांच शुरू कर दी गयी थी.
इसके बाद उनके घर वालों ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सरकारी नौकरी के लिए भानु प्रताप की हत्या की गई है। उन्होंने थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की।इसकी रिपोर्ट में भानु प्रताप की मौत का कारण जहर को बताया गया।भानुप्रताप के घर वालों ने बृहस्पतिवार को फिर इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस में की। शुक्रवार सुबह भानु प्रताप के बच्चों आरती, आराधना और अभय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। इसमें उन्होंने अपनी मां और मामा पर पिता की हत्या करने का सीधा आरोप लगाया। फिलहाल अब इस मामले में कार्यवाही तेज होने कि बात ज़रूर कही जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH…