महराजगंज (जनमत):- खबर यूपी के महराजगंज जनपद से है जहाँ दीन दयाल अन्त्योदय योजना एन०आर०एल०एम० उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत गठित महिला स्वंय सहायता समूहो द्वारा स्वंय से निर्मित सामानो की बिक्री हेतु प्रदर्शनी की जिलाधिकारी डॉ0उज्ज्वल कुमार ने फीता काटकर उदघाटन किया गया ।
जिलाधिकारी ने उदघाटन पश्चात प्रदर्शनी का निरीक्षण करते समय सामानो की खरीददारी भी की ।खरीदे गये सामानो में दीया,मोमबत्ती,पायदान,अगरबत्ती ,झालर इत्यादी सामान स्वंय सहायता समूहो,से खरीद की गयी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी सामानो की खरीददारी की गयी। प्रदर्शनी में कुम्हारी कला के अन्तर्गत टेरा कोटा तथा विद्युत से चलने वाले चाक से मिट्टी का बर्तन बनाने का कला दिखाई ।
बिक्री हेतु लक्ष्मी स्वंय सहायता महुआ महुई,सीतला आजीविका समूह सुमेरगढ़, उत्पादन टेराकोटा मिट्टी कुम्हारी कला अहमदपुर,सिन्धु डेक्सन हेल्थ केयर मऊपाकड चौकरोड,अगरबत्ती ग्रामीण उद्योग विष्णु स्वयं सहायता रूदलापुर,मोमबत्ती उद्योग खुशी स्वंय सहायता व सुई धागा समूह मधुबनी,निधि महिला स्वंय सहायता गुचिहाँ,ज्योति महिला स्वंय सहायता समूह एल ई डी बल्ब व झालर,जिला उद्योग कुम्हारी कला कुल 10 स्वंय सहायता समूहों ने बिक्री प्रदर्शनी में भाग लिया।