“शौचालय” में पसरी गंदगी को लेकर “उपजिला अधिकारी” को सौपा “शिकायती पत्र”

UP Special News

संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में कावड़ सेवा समिति सूर्य कुंड मंदिर सम्भल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया है कि सूरजकुंड मंदिर संभल के प्रांगण के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यात्री सेठ बनवाया गया था जिसमें शौचालय व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था भी कराई गई थी लेकिन वह कुछ दिनों तक चली |

 

अब सावन मास का महीना चल रहा है तो कावड़ यात्री शेड में सभी कावड़ियों को शौचालय ब नहाने की परेशानी होगी जिसको लेकर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सोपा गया है यात्री सेठ पर पसरी गंदगी एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की गई है।


कल्लू सेवादार ने जानकारी देते हुए बताया है की शौचालय के दोनों टैंक फटे हुए हैं और गंदगी फैली हुई है सौचालय के ऊपर हलके टैंक रख दिए हैं जिसमें की पानी की व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब है यात्री सेठ के बारे में जानकारी देकर बताया कि यहां पर कुछ महात्मा लोग आते जाते रहते हैं और जो अपने कपड़े धो कर जिनको कि मेरे द्वारा कपड़े डालने को लेकर कई बार मना किया लेकिन बह नहीं मानते है |

 

बंटी कुमार .नीरज कुमार. जयसिंह. राजकुमार राजेंद्र पप्पू कुमार विक्रम नन्हे सोनू काशीराम राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Reported By – Ramvresh Yadav 

Published By – Vishal Mishra