संभल(जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से है जहां सरकार भले ही गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हो गौशाला के नाम पर करोड़ों लाखों रुपए खर्च करते हो लेकिन जमीनी हकीकत पर नजारा देखाजा जाए तो कुछ और ही नजर आता है गौमाता कहीं जाने वाली गायों के साथ हालत बद से बदतर बनी हुई है तो कहीं गाय सड़क पर मरने को तड़प रही है तो कहीं लोग उसे मारते पीटते एक जगह से दूसरी जगह ले जाते नजर आते हैं|
ऐसा ही एक मामला राजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरोनी से सामने आया है जहां एक गाय सड़क किनारे 4 दिन से तड़प रही है उसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी एक गाय पंचायत घर में कई दिनों से पड़ी है जिसकी हालत ना जीने में है ना मरने में है गहरी गहरी सांसे ले रही है वही उसी गांव में बीती रात बारिश के चलते दीवार गिरने से मलबे में एक गाय दब गई और दर्दनाक मौत हो गई वही जब ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि गायों की हालत बद से बदतर हैं ना ही कोई सरकार प्रबंध कर रही है और ना ही कोई जिम्मेदार लोग इसे कोई जिम्मेदारी उठा कर ठोस कदम उठा रहे हैं|