लखनऊ/जनमत। कृष्णानगर थानांतर्गत आजाद नगर चौकी क्षेत्र में कानपुर से आये पत्नी को लेने आए सिपाही सर्वेश ने पत्नी मीरा की गोली मारकर हत्या करने के बाद सर्वेश ने खुद को भी गोली मार ली। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अभी घटना का कारण ज्ञात नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बताया जा रहा है कि सिपाही की पत्नी मीरा पोस्ट आफिस में काम करती थी। आपसी विवाद को लेकर दोनों का कोर्ट से समझता हुआ था। आज पति अपनी पत्नी को लेने आया था। कहासुनी के बाद पत्नी को मारकर खुद को गोली मार ली। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR