देश/विदेश (जनमत) :- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं सभी सरकारों ने लॉक डाउन लगाकर सभी परिवारों को घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं मगर ऐसी स्थिति में भी देश का किसान और मजदूर जहां सभी लोग अपने अपने घरों में बैठे हैं तो वहीं भरी दोपहरी में कर रहे हैं मेहनत अप्रैल माह में किसान के लिए 1 मिनट की भी फुर्सत नहीं होती और जहां दुनिया पर कोरोना वायरस नाम की बीमारी ने दुनिया भर में अपना आतंक मचा रखा है तो वही पूरे देश के किसान अपने खेतों में अनाज की पक्की हुई फसल को काटकर गन्ने की बुवाई की तैयारी के साथ साथ धान की फसल को भी तैयार कर रहे हैं ।
बड़ी बात यह है कि पूरे देश का किसान और मजदूर लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे है। जैसे कि मुँह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है ।ताकि लॉक डाउन जैसी स्थिति में भी देश की जनता के लिए अनाज की कमी ना आए तभी तो भारत देश में कहा जाता है कि देश का अन्नदाता होता है किसान देश मे किसान की भूमिका बहुत अहम होती हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.