अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या में कोविड संक्रमण के भय ने लोगो के मन के भीतर से मानवता को खत्म कर दिया है। हालात यह हो गये है कि सामान्य मौत होने पर भी लोग अंतिम संस्कार में जाने से बच रहे है। ऐसी तस्वीरे देश के हर तरफ से आ रही है। अयोध्या में रिश्तेदारों व पड़ोसियों के सामने न आने पर बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम सस्कार भी किया। जनपद अयोध्या के सहादतगंज के रहने वाले चंदभूषण की सामान्य मौत हो गयी थी। उनके चार बेटियां है।
यहां पर दो बेटियां ही मौके पर थी। दो अन्य बाहर थी। मौत के बाद बेटियों की मद्द के लिए पड़ोसी व रिश्तेदार नहीं आये।लेकिन दोनो बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम संस्कार भी किया।समाजसेवी रितेशदास ने बताया कि उन्हे नगर निगम की तरफ से लावारिश शवों व गरीबों अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। रोजाना 100 से उपर शव यहां पर जलाये जाते है। आज दो बेटियां अपने पिता के शव को लेकर आयी थी। जिनकी मद्द करने के लिए खुद भी उन्हें कंधा दिया और सरयू तट पर पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- AZAM KHAN.