कब्र से निकला “मुर्दा” खोलेगा अपनी “मौत” का राज़….

CRIME UP Special News

एटा (जनमत):- यूपी के एटा जिले के  जसरथपुर थाना क्षेत्र के गॉव से है जहाँ 12 दिन पूर्व खेतों में फांसी पर लटके मिले युवती के शव को एटा के जिलाधिकारी ने परिजनों द्वारा बेटी की हत्या किये जाने और सबूतों को मिटाकर लोगों को गलत तरीके से विश्वास मैं लेकर माता पिता की गैरमौजूदगी मैं शव को दफनाया जाने के मामले मैं न्याय की गुहार लगाते परिजनों को सच के खुलासे के लिए शव को पुनः निकलवाने और पोस्टमार्टम कराने के निर्देश जारी करने के बाद इलाके की पुलिस के साथ अलीगंज तहसील के नायब तहसीलदार लष्मी कांत वाजपेयी की मौजूदगी मैं नदी के पास गड्ढे से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है, परिजनों द्वारा बेटी के कथित प्रेमी संजीव कुमार के विरुद्ध थाने मैं हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं मैं मुकद्दमा दर्ज कराया है.

वहीँ इस बाबत लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दिवंगत हुए अपने ससुर के घर गया था तभी उपरोक्त नामजद द्वारा फ़ोन कॉल के जरिए उसकी बेटी को बुलाया गया और सुबह उसके शव को खेतों मैं पेड़ पर लटकता हुआ देख ग्रामीणों से उसकी मौत की सूचना मिली, जब तक वो वापस आते षणयंत्र रचकर सभी को भरोसे मैं लेकर उसके प्रेमी ने शव को ट्रैक्टर मैं रख नदी के किनारे दफन करा दिया,मेरी पत्नी द्वारा बताए जाने पर कोतवाली मैं फ़ोन कॉल की डिटेल निकल वाने के लिए संपर्क किया तो कथित प्रेमी आगबबूला हो गया जिसको देखकर संदेह और पुख्ता हुआ कि कही न कहीं मेरी बेटी की हत्या की गई है इसी कारण न्याय की गुहार जिलाधिकारी से लगाई और उन्होंने हमारी न्याय की आशा को जीवंत रखते हुए शव को नदी के किनारे गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के आदेश जारी किये हैं, रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो जायेगा कि उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गईं है, कॉल डिटेल निकलने के बाद से ही मौके से प्रेमी संजीव फरार बताया जा रहा है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                          REPORT BY-NAND KUMAR