भूख से पांच गोवंशों की हुई मौत… चारे से आती घोटाले की “बू”….

UP Special News

कौशांबी  (जनमत) :- यूपी के कौशांबी ज़िले के म्योहर गौशाला में भूख से तड़फड़ाकर पांच गोवंशों की मौत हो गई। महज दो दिन में भूख से पांच गायों की मौत ने जिम्मेदारों  के जरिये गोवंशों के चारा में धांधली की पोल खोलकर रख दी है.  इसके अलावा चार गोवंश मरणासन्न स्थिति में पड़ी हुई है।

आपको बता दे कि मंझनपुर तहसील के म्योहर गांव में गोवंश आश्रय स्थल बना हुआ है। वहीँ अव्यवस्था का आलम ये हैं गौशाला में गोवंशों के चारा में भी घोटाले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. गौशाला में न तो हरा चारा है न भूसे में मिलाने के लिए आटा, या चोकर है। सूखे भूसे के सहारे ये गाय कब तक जिंदा रहेंगी, ये बात सोचने लायक है। गौशाला में कुल एक सौ चालीस गोवंश है। इनकी देखरेख करने के लिए सिर्फ एक केयर टेकर की नियुक्ति की गयी है। गौशाला में गोवंशों के लिए कोई उचित व्यवस्था नज़र नहीं आती है. ग्राम प्रधान और सचिव चारा की व्यवस्था नही कर रहे है। बारिश की वजह से स्थिति और भी बदतर हो गयी है। पूरा गौशाला कीचड़ से बजबजा रहा है। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की अनदेखी के कारण यहां गायों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गयो की मौत और बीमारी की जानकारी पर पहुचे पशु चिकित्सक ने भी सिर्फ मुयाना भर ही किया है, ग्रामीण गोवंशों की मौत पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, वहीँ लापरवाही के चलते गोवंशो की मौत लगातार हो रही है, अगर समय रहेते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में और भी मौते हो सकती है.

REPORT- RAHUL BHATT… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…