डॉक्टर की लापरवाही के चलते शिशु की पेट में हुई “मौत”…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूड़ा के वार्ड नंबर 3 की सभासद राखी देवी करीब सवा 7 महीने की प्रेगनेंट थी जिनका इलाज कस्बे में ही एक डॉक्टर से चल रहा था डॉक्टर के मुताबिक समय-समय पर दिखाया जा रहा था लेकिन 1 महीने पहले ही पेट में बच्चे की मौत हो गई थी।बार-बार डॉक्टर को दिखाने के बाद भी लापरवाह डॉक्टर ने महिला और परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी जब महिला को दिक्कत होने लगी तो डॉक्टर से  जबरन  अल्ट्रासाउंड लिखाया गया और अल्ट्रासाउंड के से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई.  दरअसल 1 महीने पहले ही पेट में बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि प्रेगनेंसी को 7 महीने हो चुके हैं. वहीँ एक तरफ बच्चे कि मौत पर ग़मगीन हैं तो दूसरी तरफ डॉक्टर की लापरवाही पर भी  सवाल उठा रहा है.

बताया जा रहा है  कि डॉक्टर प्रेगनेंसी के दौरान बराबर चेकअप करती रहीं और डॉक्टर खुद अपने पास से ही दवाई दे रही थी फिर भी लापरवाह हुई. डॉक्टरनी ने परिजनों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी और  परिजनों से लगातार पैसे बटोर रहीं थी.   फिलहाल मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी जा चुकी हैं और प्रकरण में विवेचना कि जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SATYAVEER SINGH, BULANDSHAHAR.