रामपुर (जनमत):- रामपुर के थाना मिलक,मे मिठाई व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली मृतक रोहित गुप्ता के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में कर्ज देने वाले 5 लोगों के नाम लिखे हुए पाए गए, परिजनों का कहना है कि मृतक ने ब्याज पर कई लोगों से पैसा ले रखा था और वह कारोवार ना चलने की वजह से ब्याज और असल नहीं दे पा रहा था कर्ज देने वाले उसे आए दिन परेशान करते थे और धमकियां देते थे यहां तक कि एक व्यक्ति ने तो मृतक के मकान का इकरारनामा भी करा रखा है.
मृतक की पत्नी ने बताया की कई दिनों से कर्जा देने वालों के लगातार फोन आ रहे थे और वह घर पर आकर भी धमका रहे थे और जब हम लोग पैसा देने में असमर्थ हो गए तब जाकर मेरे पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी, मृतक रोहित गुप्ता के पास से बरामद सुसाइड नोट में कर्जा देने वालों के 5 लोगों के नाम लिखे हैं मृतक की पत्नी ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे अपनी मिठाई की दुकान खोलने गए थे और वहीं पर जाकर उन्होंने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया.
जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने निजी अस्पताल तथा नगर के सरकारी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तदोपरांत परिजन मृतक को घर ले आए और घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई कोतवली प्रभारी अनिल कुमार एचएसआई व्रजेश कुमार सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है बही पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार बाल्मीकि निवासी ग्राम ताजपुर,अरुण कुमार शर्मा उर्फ गुड्डा निवासी असदुल्लापुर रामु गोस्वामी निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर अजय कुमार निवासी ग्राम नवदिया थानां मिलक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- ABHISHEK SHARMA.