प्रतापगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों में कोरोना का भय दिखाई दिया। सीएमओ कार्यालय पर आए लोगों ने ना तो गाइड लाइन का पालन किया और ना ही किसी ने मास्क लगा रखा था। गर कोई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। बता दे कि प्रतापगढ़ जनपद के सीएमओ ऑफिस में प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया जाता है।
आपको बता दे कि प्रत्येक सोमवार को 25 से 30 दिव्यांग को प्रमाण पत्र डॉक्टरों के परीक्षण के बाद वितरित किए जाते है। इसके साथ ही नए प्रमाण पत्र और पुराने प्रमाण पत्रों को रिन्यू किया जाता हैं। प्रमाणपत्र आधार से भी जोड़े जा रहे हैं। सोमवार को भी सुबह से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिव्यांग पहुंचने लगे। दोपहर तक काफी भीड़ हो गई। वहीँ इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उडाई गयी, वहीँ ऐसी लापरवाहियां भारी भी पड़ सकतीं हैं.
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.