फतेहपुर के ललौली कस्बे की नूरी जामा मस्जिद के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/10 दिसम्बर 2024। लोक निर्माण विभाग फ़तेहपुर द्वारा बाँदा-टांडा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर सड़क के किनारे के अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद के अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है। मौके पर एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानो का फ़ोर्स मौक़े पर मौजूद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 17 अगस्त को नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति को मार्ग पर बने अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस दी गई थी और 24 सितम्बर को ललौली कस्बे स्थित अवैध निर्माण को अभियान चलाकर लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया था।

मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा एक माह का समय लिया गया था कि वह स्वयं अवैध निर्माण को ढहा देंगे। किंतु उनके द्वारा अवैध निर्माण न हटाए जाने पर जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मस्जिद का एक हिस्सा जो अतिक्रमण में आता है उसका धवस्तीकरण किया जा रहा है। हालाकि दो दिन पूर्व मस्जिद के मुतवल्ली का बयान आया था की उन्होने हाईटकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई 13 दिसंबर को होनी है लेकिन प्रशासन का कहना है कि इसकी लिखित जानकारी या कोर्ट का कोई संबंधित आदेश नहीं मिला है।


अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद का जितना हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था उसको तोड़ने के लिए एक माह पहले नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद मस्जिद कमेटी के लोगों ने स्वयं से गिराने के लिए समय मांगा था और जब समय पूरा हो गया तो आज पुलिस,पीएसी और आरएएफ के जवानों को लगाकर अतिक्रमण के हिस्से को तोड़ा जा रहा है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बांदा चिल्ला मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग, तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हमारे पांच सीओ, 10 थाना प्रभारी निरीक्षक एवं 40 सब इंस्पेक्टर, 200 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी, एक प्लाटून एआरएफ तैनात की गई है। सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद हैं और बड़े सद्भाव पूर्ण वातावरण में अतिक्रमण हटाया जा रहा है।सभी जनता का भी हमें सहयोग मिल रहा है।

REPORTED BY BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR