जर्जर भवनों को तत्काल सुंदरीकरण कराए जिला प्रशासन

UP Special News

उरई (जनमत):- सभापति आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्रीमती रमा निरंजन,  सदस्य आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश महाराज सिंह व  सदस्य आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश जितेन्द्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधान मण्डल सदस्यों के आवासीय परिवाद सम्बन्धी जांच समिति द्वारा समस्त अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।

इसके उपरांत  विधान मण्डल सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जर्जर निरीक्षण भवनों को तत्काल ठीक कराकर उनका सौन्दरीकरण कराए।  विधान मंडल सदस्यों द्वारा निरीक्षण भवन की देख रेख के सम्बंध में जानकारी की जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि निरीक्षण भवन जिस विभाग से सम्बंधित होता है वही विभाग उसकी देख रेख करता है, साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव भी किया जाता है। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण भवनों में वृक्षारोपण भी करे जिससे वह और अधिक सुन्दर और सुसज्जित दिखे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग का निरीक्षण भवन बहुत ही सुन्दर बना है, साफ सफाई की व्यवस्था भी बढ़िया है।

उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्राचार कर निरीक्षण भवन में और कमरे बनवाये जिससे अतिथियों को रुकने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, और साथ ही स्वीपर और रसोइया की मांग कर तैनाती कराई जाए।  सभापति आवासीय परिवाद जांच समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने कहा कि शासन की मंशा है कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाए संचालित है, वह धरातल तक पहुचे, पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिलना चाहिए योजनाओ की प्रचार-प्रसार कराए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी  भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Reported By:- Sunil Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey