प्रवेश रेंजर्स कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाली छात्राओं जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

UP Special News

बलिया/जनमत/10 दिसम्बर 2024। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कार्यालय कक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड की 06 माह की प्रवेश रेंजर्स कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली 11 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बतादें कि इन छात्राओं ने आनंदी बाई जोशी रेंजर टीम, टाऊन इण्टर कॉलेज, बलिया में अपना कोर्स पूर्ण किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर श्री नफीस अख्तर आजाद तथा रेंजर्स लीडर सुधा पाण्डेय उपस्थित रही।

REPORTED BY GANESH TIWARI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR