देवरिया (जनमत) : – शिक्षा जो नौनीहालो को प्रदेश सरकार किं तरफ से दी जाने वह योजना है जिससे यह नौनिहाल समाज मे अपनी एक अलग पहचान बना सके व अपनी जिंदगी को सुधार सके । लेकिन आज एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था से आपको रु ब रु कराएँगे जिसे आप देख खुद कहेँगे की यह कैसी उधार की शिक्षाउत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के भागलपुर ब्लाक के भिखी बरवा शुक्लपुरा का प्राथमिक विद्यालय । जहाँ की शिक्षा व्यवस्था आज उधार के भरोसे चल रही है । एक दशक से यह विद्यालय खंडहर का रूप ले चुकी है और शिक्षा विभाग इस पर चुप्पी साधे बैठी हुई।
बच्चों के पठन पाठन का कार्य इस क्षेत्र के पंचायत भवन मे किया जा रहा है । जिसे यह कहना गलत नहीं होगा की बच्चों को पूरी तरह उधार की शिक्षा दी जा रही है । वही इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानने का प्रयास किया गया तो उनका कहना था की मामला संज्ञान मे है विद्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त है इसके निर्माण कार्य कि प्रक्रिया लम्बी है ।अब ऐसे मे सवाल यह उठता है की जब सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जहा पूरी तरह से नौनीहालो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है तो उनके अधिकारी क्यों इस शिक्षा को उधार की शिक्षा बनाये हुये है यह एक बड़ा सवाल है ।
REPORT- AJEET SINGH…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…