लखनऊ (जनमत):- यूपी कि राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग इस समय बड़े पैमाने पर सक्रिय नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में लेसा सिस-गोमती एवं लेसा ट्रांस-गोमती में व्यापक पैमाने पर नाइट पैट्रोलिंग एवं मास रेड जारी है. स्थापित परिवठकों की लोड बैलेसिंग करने के निर्देश दिये गये। अन्तरस-प्रथम के नेतृत्व में 33/11 केवीय बनी उपकेन्द्रकेट एक 11 को की ट्रिपिंग नही पायी गयी अधीक्षण अभियन्ता द्वारा 11 केवी पोषको पर अति आवश्यक होने पर ही न करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। विभागीय विजिलेना टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अधिशासी अभियन्ता, अमीनाबाद द्वारा मोहल्ला मोलमीगंज, गौसनगर, रस्ससोबटान आदि में साइन हानियों को कम करने हेतु सघन कॉलिंग अभियान चलाया गया। जिसके जागृत व्यापक मात्रा में विद्युत चोरी पायी गयी। जिनक पारा (1) के 31ोक्ताओं के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। अभियान में रह के 33/11 केवी कूपर उपद्रणित क्षेत्र का निरीक्षण कर परिमाकों के लोग बैलेंसिंग का कार्य किया गया।
इसी के साथ ही मुख्य अभियन्ता (वितरण) ट्रांस मोमती ने किया सुभाष पार्क, महानगर उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया. विद्युत वितरण मण्डल रोरा-प्रथम के 33/11 केवी बनी उपकेन्द्र में हुई नाइट पैट्रोलिंग विद्युत नगरीय वितरण खण्ड अमौनाबाद में मास रेड में दर्ज हुई 31 एफ0आई0आ विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, राजभवन के नरही क्षेत्र में हुई नाइट पैट्रोलिंग जो आगे भी समय समय पर जारी रहेगी. अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल पष्ठम द्वारा किया गया इक्का स्टैण्ड उपकेन्द्र का निरीक्षण विद्युत नगरीय वितरण मण्डल नवम्, इन्दिरानगर के सेक्टर-25 में हुई नाइट पैट्रोलिंग तथा मास रेड की कार्यवाही कि गयी. काकोरी उपकेन्द्र में विगत दिनों में लगातार हो रहे निरीक्षण में बड़े स्तर पर विद्युत चोरी पकड़ी गयी 31. एफआईआर भी दर्ज करायी गयी जिससे क्षेत्रका विद्युत लोड 5 एम्पियर से घटकर 50 एमियर हो गया। आगे भी विद्युत विभाग सक्रिय के साथ ऐसी कार्यवाही जारी रखेगा, ऐसा दावा किया गया.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA.