पुलिस और बदमाशों की बीच जंगल मे हुई “मुठभेड़”…

UP Special News

फतेहपुर(जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम से गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच जंगल मे मुठभेड़ हो गई , मुठभेड़ के दौरान बदमाश जावेद के पैर में गोली लग गई , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , वहीँ पुलिस व एसओजी टीम ने दो अन्य बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया , गोली लगने वाले बदमाश के खिलाफ लूट,डकैती ,चोरी ,गौकशी सहित कई अन्य मुकदमे जिले व अन्य जिलों में दर्ज हैं , वहीँ पुलिस ने घटनास्थल से तीन बंधी गाय के साथ साथ साथ दो तमंचा,एक बाइक ,गड़ासा एवं रस्सी बरामद किया है। वहीँ मुठभेड़ की सुचना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। आपको बता दें की थाना क्षेत्र के कचरोल गाँव के जंगल में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम से गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच जंगल मे मुठभेड़ हो गई , मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , वहीँ पुलिस व एसओजी टीम ने दो अन्य बदमाशों सोनू व शमीम को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया , गोली लगने वाले बदमाश के खिलाफ लूट,चोरी ,गौकशी सहित कई अन्य मुकदमे जिले व अन्य जिलों में दर्ज हैं , वहीँ पुलिस ने घटनास्थल से तीन बंधी गाय के साथ साथ साथ दो तमंचा,एक बाइक ,गड़ासा एवं रस्सी बरामद किया है।

वहीँ मुठभेड़ की सुचना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। वहीँ इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की आज फतेहपुर जिले की पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है , जिसमे एसओजी व थाने की पुलिस ने मिलकर सुचना पर कल्याणपुर कचरोली की जंगल में सुचना प्राप्त हुई की गौकशी की घटना करने जा रहे हैं बदमाश , टीम ने जब ऑपरेशन किया तो उसमे एक बदमाश जिसका नाम जावेद है , उसके खिलाफ दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं जो लूट , चोरी , गौकशी व शातिर गौ तस्कर है , पुलिस से मुठभेड़ हुई है उसके पैर में गोली लगी है और दो बदमाश जो की शमीम व सोनू है जिसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है , जिसके पास से तमंचे , गौकशी करने का गड़ासे साथ ही बाइक व तीन गौवंश बरामद किये गए हैं , यह पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है , ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही चलता रहेगा और गैंगेस्टर एक्ट के तहत इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और पुलिस को मेरे तरफ से पांच हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…           

       

REPORT- BHEEM SHANKAR….