मैनपुरी (जनमत) :- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉक डाउन जारी है और सभी प्रकार की गतिविधियों पर लगभग विराम लगा दिया गया है, इसी के चलते लंबे समय से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाने के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आखिरकार मूल्यांकन को हरी झंडी दे दी गई है. इसी कड़ी में यूपी के मैनपुरी जिले में चार केंद्रों पर यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है,
जिले में हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं. इन चार केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 1,26,629 पुस्तिकाएं और जैन इंटर कॉलेज करहल में 1,70,041 पुस्तिकाएं शामिल हैं. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन केंद्रों पर शासन की मंशा के मुताबिक पहले सैनीटाइस कराया गया और और शिक्षकों सहित पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंह का पालन कराए जाने के स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दियें गएँ हैं. इस अवसर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉक्टर मुकेश कुमार ने चारों केंद्रों पर सघन जांच भी की और मूल्याङ्कन का जायजा भी लिया.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.