बूढी राप्ति के कटान से कान्हे कुसुम गांव के अस्तित्व पर ही संकट

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जिले में बहने वाली बूढी राप्ति के कटान ने एक गांव के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा कर दिया है। कटान इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों में पूरा गांव नदी में समा सकता है। यह पूरा मामला नौगढ़ तहसील के कान्हे कुसुम गांव का है। यहां करीब 70 से 80 घर के साथ 400 की आबादी वाला कान्हे कुसुम गांव बूढी राप्ति नदी के तट पर बसा है। अभी चंद दिन पहले यहां के ग्रामीण बाढ़ की विभिषिका को झेल रहे थे और और ऊपर वाले से नदी का जलस्तर कम होने की दुआएं कर रहे थे।

नदी का जलस्तर तो कम हुआ लेकिन उनके सामने उससे बड़ी समस्या आकर खड़ी हो गई। जलस्तर घटने के साथ नदी ने कटान शुरू कर दिया और देखते-देखते 100 मीटर से ज्यादा कटान करके नदी उनके घर के दहलीज तक पहुंच गई। कटान से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से कटान होती रही तो कुछ ही दिनों में उनका घर ही नही पूरा गांव नदी में समा जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से काटन की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाते हुए वहां पर ठोकर लगाने की मांग की है।

REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR