औरैया/जनमत 07 नवम्बर 2024। बीहड़ यानी औरैया जनपद के किसान भी अब आधुनिक तरीके से करेंगे खेती बाड़ी और कहलाएंगे उन्नत किसान। अब बीहड़ के किसानों को खेत में खड़ी फसल में घुस कर दवा का छिड़काव करते हुए कई दिन नहीं लगेंगे बल्कि मिनटों में ही कई हेक्टेयर फसल में हो जाएगी दवा का छिड़काव। ड्रोन के जरिए बीहड़ के किसानों को मिलेंगे कई लाभ। अब पानी भरे खेतों में नहीं जाना पड़ेगा और जान माल की सुरक्षा के साथ साथ खाद या dap के लिए लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी और किसानों को दवा के छिड़काव के लिए लेबर या मजदूर भी नहीं ढूंढने पड़ेंगे।
बतादें कि अभी तक ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी और जासूसी के काम देखे और सुने होंगे लेकिन अब औरैया जनपद जो कि बीहड़ के नाम से भी प्रसिद्ध है। अब बीहड़ के किसान ड्रोन की मदद से खेती बाड़ी के काम करेंगे। कम समय में खेत में काम कर सकेंगे और ड्रोन के जरिए जहां किसानों को कम समय में खेती बाड़ी का काम कर सकेंगे वहीं अब किसानों को पानी भरे हुए खेत में घुसकर दवा आदि का छिड़काव भी नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अक्सर खेत में काम करने के दौरान जहरीले जीव जंतुओं के द्वारा काटे जाने से किसानों की मृत्यु भी हो जाती थी। अब किसानों की अमूल्य जिंदगी और खेती बाड़ी के समय में भी बचत के रूप में आया है ड्रोन।
औरैया जनपद में अभी तक किसान पारंपरिक तरीके से खेती बाड़ी करते रहे है। अक्सर किसानों को पानी भरे और जीव जंतुओं युक्त खेत में जाने पर जहरीले जीव जंतुओं के काटे जाने से मृत्यु तक हो जाती थी लेकिन अब जिला प्रशाशन ने इफको कंपनी की मदद से किसानों के लिए ड्रोन मंगवाएं है ।
जिलाधिकारी औरैया डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर किसानों के द्वारा खेत में काम करने के दौरान किसानों को मेहनत के साथ साथ अधिक समय लगता था लेकिन अब ड्रोन की मदद से 1 हेक्टेयर खेत में लगभग 7 से 10 मिनट में छिड़काव कर सकते है और पूरे दिन में कई खेतों में छिड़काव करके फसलों को सुरक्षित भी कर सकते है ।
इसके साथ ही साथ अब पानी भरे और जहरीले जीव जंतुओं से भरे खेत में नहीं जाना पड़ेगा और ड्रोन की मदद से दवा आदि का छिड़काव जो पहले कई दिनों में होता था अब मात्र कुछ ही मिनट में ड्रोन की मदद से कर सकेंगे। ड्रोन की मदद से किसानों की जान की सुरक्षा के साथ साथ लेबर आदि की समस्या से मुक्ति मिलेगी और कम समय में अधिक काम कर सकेंगे।
REPORTED BY – ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR