अयोध्या (जनमत): अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन कर चुके परमहंस दास एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल राम मंदिर के लिए अनशन के दौरान उन्हें समझाने के लिए प्रदेश सरकार के कई मंत्री अयोध्या गए थे। बाद में उनकी हालत खराब होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अनशन तुड़वाया था।
राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। प्रदेश सरकार दिव्य भव्य अयोध्या के निर्माण के लिए पूरा प्रयास कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। इस बार फिर अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 5 बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि परमहंस दास के मुतबिक भारत में हिंदुओं की संख्या किसी अन्य धर्म के लोगों से ज्यादा है इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। हालाँकि इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की मांग उठती रही है, लेकिन अब देखना ये होगा की इसका असर क्या होता है.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.