आतंक का पर्याय बना पांचवा नरभक्षी भेड़िया पिंजरे में हुआ कैद

UP Special News

बहराइच/जनमत/10 सितम्बर 2024 मंगलवार। वन विभाग के अथक प्रयास के बाद जनपद बहराइच के महसी इलाके में आतंक मचाने वाला पाँचवे भेड़िये को आज तड़के सुबह पकड़ लिया गया है और पिंजरे में कैद कर लिया गया है। तकरीबन 53 दिनों से आतंक मचाने वाला नरभक्षी भेड़िया लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर लापता हो रहा था इसको तलाशने के लिए तकरीबन 165 कर्मचारी दिन रात लगे हुए थे। इसके अतिरिक्त 18 शूटर इस भेड़िए की तलाश कर रहे थे।


इस नरभक्षी भेड़िया के पकड़े जाने के बाद प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी हमारा सर्च अभियान चलता रहेगा। अगर ड्रोन कैमरे में छठवां भेड़िया दिखाई पड़ता है तो निश्चित रूप से उसे भी हम पकड़ने का प्रयास करेंगे। फिलहाल पकड़े गए नरभक्षी भेड़िए को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा गया है। रेनू सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करके इसे चिड़ियाघर में भेजा जाएगा।

REPORTED BY – RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR