जागेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का “सैलाब”…

UP Special News

कानपुर देहात (जनमत) :-कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में पांडव नदी के समीप स्थित प्राचीन जागेश्वर मंदिर है इसी शिवलिंग की वजह से यहाँ के कस्बे का नाम शिवली पड़ा । इस मंदिर में विराजमान है अवढर दानी भोलेबाबा का शिवलिंग जिसके बारे में मान्यता है की वह स्वयं धरती से प्रकट हुए है। बताते चले की प्राचीन समय में बंजारों की एक गाय टीले पर एक जगह दूध गिराने लगती थी । चरवाहों को शंका होने पर उन लोगो ने यहाँ खुदाई करवाई तो यहाँ शिवलिंग पाई गयी।

18वीं शताब्दी में शिव जी के परमभक्त देवनाथ दुबे ने मंदिर और तालाब का निर्माण करवाया था। अब यहाँ पर कई देवी देवताओ के मंदिर स्थापित हो चुके है। मंदिर के बारे में मान्यता है की यह भोले बाबा का सच्चा दरबार है। यहाँ श्रद्धालुओ का हुजूम लगा रहता है। यहाँ के श्राद्धलुओ का मानना है की जो बाबा भोलेनाथ से सच्चे दिल से मन्नत मागता है बाबा उसे पूरा करते है।

सावन में हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से यंहा महादेव के दर्शनों को श्रद्धालु पँहुचते है मान्यता है कि जागेश्वर मन्दिर के शिवलिंग का दूसरा छोर पाताल से जुड़ा है शिवलिंग के अभिषेक से सुख सम्रद्धि की प्राप्ति होती है। सावन माह की बात करे तो मन्दिर में सावन के महीने में ॐ नमः शिवाय का जप प्रतिदिन किया जाता है उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है । मन्दिर में भक्तों की कतारें लगी रहती है बाबा के दरबार मे दूर दराज से भक्तों का आना बना रहता है। मंदिर के पुजारी राकेश ने बताया सावन माह में मन्दिर को साफ सफाई कर ओम नमः शिवाय जप किया जाता है मन्दिर में भक्त दिन रात दर्शन करते है सुबह शाम आरती की जाती है । वही मन्दिर में प्रतिवर्षो की भांति बाबा भोले का श्रंगार कर मन्दिर को सजाया गया है।

रात में भजन कीर्तन व जागरण का कार्यक्रम किया जाता है इसमें कलाकार भगवान के भेषभूषा में कार्यक्रम करते है। जिसे देखने के लिये दूरदराज से काफी लोगों का जमावड़ा लगता है। मंदिर परिसर के कार्यकर्ता सभी आये हुए श्रद्धालु के बैठने की व्यवस्था करते है। भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे सभी श्रथालु शांति के साथ सभी कार्यक्रम का लुत्फ उठाते है। मन्दिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। सभी कार्यकर्ता भक्तों की सेवा में लगे रहते है । शांतिपूर्वक सावन माह के पर्व मनाने के लिए पर्याप्त बन्दोबस्त कर पुलिस जगह जगह मुस्तैद रहती है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH  PAL…