खाद्य विभाग की टीम ने किया माफिया के गोदाम को सील

UP Special News

मैनपुरी (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के खाद्य विभाग के संरक्षण में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है | नकली घी का कारोबार कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ की अभद्रता
वायरल वीडियो के बाद भी नहीं की गई थी  | कार्रवाई पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी व कैबिनेट मंत्री को जानकारी देने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने की माफिया के गोदाम को किया शील | भले ही उत्तर प्रदेश सरकार खाने पीने बाले पदार्थों की जाँच खाद्य विभाग द्वारा करा रही हो लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं |

 

खाद्य विभाग के संरक्षण में मिलावटखोर बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थों को बनाकर लोगों के आगे परोसने का काम कर रहे हैं और जमकर धन उगाई करने में जुटे हुए हैं |
ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी कस्बा बेवर में देखने को मिला है जहां नकली घी का कारोबारी अनिल कुमार और पप्पू गुप्ता बड़े पैमाने पर खाद्य विभाग के संरक्षण में कई वर्षों करते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है | जिसकी भनक जब मीडिया को लगी तो पर्दाफाश करने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों ने गाड़ियों से नकली घी व केमिकल को उतारते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया |

 

इसके बाद की माफियाओं ने मीडिया कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता कर दी और उनके मोबाइल भी तोड़ डाले काफी मिन्नत के बाद जब मीडिया कर्मी घी माफियाओं के बंधन से मुक्त हुए तो उन्होंने तत्काल केमिकल से बनी नकली घी की जानकारी खाद्य विभाग के अलावा स्थानीय थाना अध्यक्ष को दी इसके बावजूद भी घी माफिया के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई |

मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों ने जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण के अलावा पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान दी तब कहीं खाद्य विभाग की नींद जागी और घी माफिया के गोदाम को सील किया गया | लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा दी गई शिकायत के संबंध में अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है यहाँ तक मामले को दबाने में जुटी हुई है |
इस संबंध में जब खाद्यान्न विभाग के आला अधिकारी से बात की तो क्या कहते हुए नजर आइऐ हम दिखा रहे हैं आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से |

Reported By :- Gaurav Pandey

Published By :- Vishal Mishra