वन माफिया काट रहें हैं जंगलो के बेशकीमती साखू के पेड़…

UP Special News

बलरामपुर  (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर जिले के बैरिया पौधशाला वन रेंज रेहरा बाजार वन प्रभाग गोण्डा के वन विभाग अधिकारियों के मिलीभगत से जंगलों में बेशकीमती साखू के   अवैध  रूप से काटे जा रहे हैं. आपको बता दे कि जंगल में दर्जनों से अधिक कटे हुए साखू के पेड़ मिले.  वहीँ आरोप है कि ठंड का मौसम शुरू होते ही वन माफिया जंगलो के बेशकीमती साखू के पेड़ों  को काटने में जुट जाते है इस काम में जंगल के समीप बसे गांवों के लकड़ी चोर भी उनका बखूबी से साथ दे रहे हैं।

स्थिति यह है कि सुबह होते ही दर्जनों की संख्या में वन माफिया के गिरोह से जुड़े लोग साइकिल, कुल्हाड़ी व रस्सी लेकर जंगल में प्रवेश कर जाते हैं और दिन के उजाले में साखू के बेशकीमती पेड़ों को निर्दयतापूर्वक धाराशाई करने में जुट जाते हैं। फिर वहीं पर काटे गए पेड़ों के बोटे तैयार कर रात के अंधेंरे में साइकिल और  मोटरसाइकिल से जंगल के बाहर गुप्त स्थानों पर लाकर जमा कर दे रहे हैं। वहां से गिरोह का मुख्य लीडर बोटों को मुंहमांगे दाम पर बेच देता है। ऐसा नहीं है कि जंगल में काटे जा रहे बेशकीमती साखू के पेड़ों की जानकारी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है। वे सब कुछ जानकर भी मामले से पूरी तरह अंजान बने हुए हैं। हालाँकि इस आरोपों पर डीएफओ  के मुताबिक किसी भी कीमत पर पेड़ों की अवैध कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें अगर किसी वनकर्मी के संलिप्तता की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- GULAM NABI…