मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा-छाता तहसील के गांव गंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान ध्वस्त हो गया, मकान के अंदर सो रही 14 बर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, दरअसल झमाझम बारिश होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरने से आज शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरौली में एक मकान गिर पड़ा, मकान के अंदर सो रही एक 14 वर्षीय किशोरी मकान के मलबे के नीचे दब गई, घटना को देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को मलवे के नीचे से निकाला और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,
पीड़ित ने बताया की रात्रि में हम परिवार सहित अपने इस मकान के कमरे में सो रहे थे, कि रात्रि में झमाझम बारिश शुरू हो गई, अचानक ही एकदम धड़ाके से आवाज हुई आवाज सुनकर जागे तो मैंने कमरे का गाटर उखड़ कर नीचे आ गिरा और छत का मलवा गिरने से बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, इस संदर्भ में जब ग्रामीणों को पता चला तो मौके पर भीड़ इकट्ठे हो गई और ग्राम प्रधान ने आकर घटना के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया, गनीमत रही कि पूरा परिवार मकान के अंदर ही सो रहा था कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, नहीं तो बड़ी जनहानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- SAYYED JAHID..