प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतू देहात में कमर तक भरा हुआ है पानी बच्चे घर से पढ़ाई करने के लिए तो जरूर निकलते हैं लेकिन विद्यालय पहुंचने के बाद विद्यालय परिसर में कमर तक पानी भरा हुआ देखकर पानी में डुबकी लगाते हैं और विद्यालय के छत पर चढ़कर छलांग लगाकर पानी में तैरते हुए नजर आते हैं अपनी जान जोखिम में डालकर आपको बता दें यह विद्यालय पंडित हीरालाल छवि राज कुंवर महाविद्यालय के जमीन में अवैध रूप से संचालित हो रहा है महाविद्यालय के प्रबंधक ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक की है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय कहीं और शिफ्ट करने के लिए आदेश दिया था जिसकी जमीन ग्राम सभा में चिन्हित हो चुकी है फिर भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से इसी जर्जर भवन में बच्चों की जिंदगी की ना परवाह करते हुए बच्चों को डूब कर मरने के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है योगी सरकार शिक्षा को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन प्रतापगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग सरकार की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिख रहा है शिक्षा विभाग जल्द ही आवंटित जमीन पर विद्यालय नहीं बनवाया तो बच्चों को कभी भी अपनी जान गंवानी पड़ सकती है ।
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…