महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में एक मासूम ने सिर्फ इसलिए दम तोड़ दिया कि उसे सही समय से इलाज नहीं मिल सका। मामला जिला सयुक्त चिकित्सालय का है,जहां मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई । डॉक्टर जिला अस्पताल में लोगों की इलाज करने के बजाय,प्राइवेट प्रेक्टिस में बिजी थे, जिससे मासूम की जान चली गई । परिजन मासूम की मौत के बाद हंगामा करने लगे।
मासूम बच्ची के पिता जितेंद्र वर्मा ने बताया कि डॉक्टर इलाज में लापरवाही बरते हैं। बार बार फोन करने के बावजूद आने को तैयार नही थे। जब तबियत ज्यादा बिगड़ गई तब डॉक्टर ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जिससे सही समय पर इलाज़ न होने से मासूम की मौत हो गई। वही जिला अस्पताल में तैनात डॉ विशाल चौधरी ने बताया कि लापरवाही नही की गई बच्ची को भर्ती किया गया था इलाज चल रहा था जो समस्या थी, उसे दवा देकर सही कर दिया गया था ।
ओपीडी अभी बन्द है,इसलिए आवास पर मरीज देख रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला है डॉक्टर अस्पताल में इलाज करने के बजाय अपने आवास या अपने निजी हॉस्पिटल में इलाज करते हैं और सरकार से प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का भत्ता भी लेते हैं।इससे गरीब मरीजों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Naveen Mishar