हरदोई(जनमत):- हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर धरना दिया और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित मजिस्ट्रेट को दिया।
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और सरकार पर संयुक्त किसान मोर्चा से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।धरना देने के बाद किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जो कि राष्ट्रपति को सम्बोधित है उसको मजिस्ट्रेट को दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने वादा खिलाफी की है। किसानों से वादा किया गया था कि देश के किसानों के लिए एमएसपी पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कमेटी का गठन नहीं किया।ज्ञापन में एमएसपी खरीद की गारंटी कानून की मांग के साथ सम्पूर्ण किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की गई है। किसान आयोग के गठन की मांग की गई और देश मे स्वास्थ्य एवं शिशु शिक्षा सरकारी व गैर सरकारी एक जैसी हो यह भी मांग है।इसके साथ ही आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने की मांग भी की गई है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey