गोरखपुर (जनमत) :- भारत में निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से हस्त निर्मित वस्तुओं के एक विशाल शिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है गोरखपुर कचहरी मैदान मेंहस्तशिल्प के 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश के कोने कोने से कई हस्तशिल्पकार अपनी अपनी वस्तुओं को लेकर पहुचे है।भारत में बनी वस्तुओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य समय-समय पर हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाता है।
इसी दिशा में एक भव्य हस्तशिल्प मेले का आयोजन गोरखपुर के कचहरी क्लब में किया गया बताते चलें कि इस हस्तशिल्प बाजार में मुरादाबाद के पीतल, बरेली के जरि जरदोजी, भदोही की कालीन, मधुबनी की पेंटिंग ड्राई फ्लावर, आगरा का लेदर, लखनऊ का चिकन, बस्ती का जरी, कोल्हापुरी चप्पल,जयपुर के आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सहारनपुर के वुड कार्विंग, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के हैंड इम्ब्राडरी, पश्चिम बंगाल के ड्राई फ्लावर और बनारस के जरी से बने साड़ी के साथ ही गोरखपुर का टेराकोटा शामिल किया गया।
इसके साथ ही इस हस्तशिल्प मेले में भारत के अनेक राज्यों से तमाम हस्तशिल्प अपने द्वारा निर्मित वस्तुओं को लेकर पहुंचे थे।जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था वही हस्तशिल्प के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि भारत में निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस मेले का आयोजन किया गया है हम आम लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि वह इस मेले में आए और इन वस्तुओं की खरीदारी कर अपने घरों को सजाएं।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.