बच्चों के हक पर डाका डाल रहे “प्रधानाध्यापक”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम महदेवा खुर्द में एम डी एम से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहाँ पूर्व में पोस्ट रहे प्रधानाचार्य को किसी कारण बस हटा दिया गया था। उसके बाद स्कूल पर दूसरे स्कूल की प्रधानाचार्य को तैनात कर दिया गया। लेकिन एम डी एम का खाना बनना बन्द हो गया। और बच्चे घर जा कर भोजन करने को मजबूर हो गए। स्कूल में अन्य शिक्षकों के अनुसार चार्ज किसी और के पास होने के कारण हम कुछ नही कर पा रहे है।

स्कूल मे न तो सही शौचालय है और न ही पीने का शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था है विद्यालय पर तो बच्चों ने ये भी बताया कि जब से पढ़ रहे है तब से न दूध मिला न ही फल कक्षा एक से पढ़ रहे है आज पांच में है पहले जो प्रधानाचार्य थे और जो अब है किसी ने भी फल दूध नही दिया पिछले पच्चीस दिनों से खाना भी नही मिल रहा घर जाकर खाना खाते है।वही स्कूल में तैनात रसोइया ने बताया कि दशहरा के पहले से ही एम डी एम नही बना कुछ भी राशन नही है मैडम राशन दे तो हम लोग कुछ बनाएं कई बार कहा गया लेकिन आज तक राशन नही मिला इससे बच्चों को घर पर खाना खाने जाना पड़ रहा है।

REPORT-  DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..