बंधन बैंक की पांचवी शाखा का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने किया “उद्घाटन”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने और और आम आदमी को बैंक से जोड़ने के लिए  प्रयास करने वाले    बंधन बैंक कि शाखाएँ धीरे धीरे यूपी की राजधानी लखनऊ में भी   बढ़ रहीं हैं, इसी कड़ी में   बंधन बैंक की आलमबाग स्थित नई शाखा का आज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और प्रदेश के सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , आईएएस  रविंदर  के कर कमलों से उद्घाटन हुआ। वहीँ बैंक की लखनऊ में यह पांचवी, उत्तर प्रदेश की 76वीं और सम्पूर्ण देश में 1150वीं शाखा है।आज देशभर में बंधन बैंक 1150 मुख्य शाखाओं सहित कुल 5300 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के साथ देश के प्रमुख बैंकिंग नेटवर्क वाले बैंको में एक है।ज्ञात हो कि बंधन बैंक ने अल्प समय में ही देश के सबसे तेज बढ़ाने वाले बैंक के रूप में अपनी पहचान बनाई है ,23 अगस्त 2015 को 501 बैंक शाखाओं के साथ देश के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथों आरंभ होने वाला बंधन बैंक आज 1.65 लाख करोड़ से ज्यादा व्यवसाय, 2.30 करोड़ ज्यादा ग्राहक, 45000 से ज्यादा कर्मचारियों और 5300 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के द्वारा संपूर्ण देश में अपनी सेवाएं दे रहा है।

 

बंधन बैंक जहां पीएम केयर्स फंड में दान स्वीकार करने हेतु अधिकृत बैंक है, वहीं बंधन बैंक ने इसी जनवरी में भारतीय सेना को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए भी करार किया है देश में कुछ चुनिंदा बैंकों को ही यह गौरव हासिल है.बंधन बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते में जहां एक लाख से ऊपर की जमा पर 4% और दस लाख से ऊपर की जमा पर 6% ब्याज देता है , वहीं एफडी में भी बंधन बैंक अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहा है, इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखते हुए बैंक उन्हें सामान्य ब्याज दर से 0.75% ज्यादा ब्याज देता है । व्यापारियों को चालू खाते में जहां मुफ्त में ज्यादा नकद जमा करने की छूट है वही सस्ती दरों पर पीओएस मशीन की भी सुविधा है और आवश्यकतानुसार बिजनेस लोन एसएमई लोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

आपको बता दे कि बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है, बचत खाते में निश्चित जमा से कम होने पर भी कोई भी पेनाल्टी ना लेना और देशभर में बंधन की हर शाखा में होम ब्रांच की तरह ही लेन-देन की सुविधा बंधन बैंक को दूसरों से अलग करती है।शाखा का उद्घाटन करते हुए श्री रविंदर जी ने बैंक की इन सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि बंधन बैंक ने जिस तरह समाज के हर वर्ग ,खास तौर पर बैंकिंग सुविधाओं से वंचित वर्ग का खास ख्याल रखा है, सरकार और समाज के प्राथमिकता वाले क्षेत्र में काम किया है,उससे सरकार के, जरूरतमंदो तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लक्ष्य को बहुत मदद मिली है। बंधन बैंक ने जिस तरह तेजी से देश भर में अपना स्थान बनाया है वह बैंक की कार्यप्रणाली और कार्यकुशलता को दर्शाता है। बंधन बैंक में लोगों को बढ़ता विश्वास बताता है कि बंधन की सेवाएं और उत्पाद,किसी भी अन्य स्थापित बैंको के समकक्ष है और बंधन ग्राहकों के लिए एक अनुकूल विकल्प के रूप में उभरा है और इससे अंत में ग्राहकों का ही लाभ हो रहा है।

स्वास्थ्य सचिव ने बैंक को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए, हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आलमबाग गुरुद्वारा कमिटी के प्रमुख श्री सरदार निर्मल सिंह ने बैंक की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में वही बैंक सफल है जो अपनी सेवाओं से ग्राहकों को संतुष्ट रखने में सक्षम है और बंधन बैंक की पहचान एक ग्राहकों को समर्पित एवं उच्च सेवा मानदंडों वाले बैंक के रूप में बनी है और इसलिए बैंक निरंतर प्रगति करेगा। कानपुर रोड व्यापार मंडल के श्री सोमेंदर शुक्ला एवं शशिकांत सिंह, जाने माने कॉन्ट्रैक्टर श्री आशीष शुक्ला ने बैंक के निरंतर प्रगति की शुभकामना दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बंधन बैंक से जुड़ने की अपील की।बैंक के वाइस प्रेसीडेंट अजयेश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सचिव की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग जिस प्रकार समर्पित ढंग से दिन रात प्रदेश के नागरिकों के हित मे निरंतर कार्य कर रहा है वह एक मिसाल है।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बैंक के क्लस्टर हेड अंकुर पांडेय शाखा प्रबंधक हरीश जोशी, राजवर्धन, विक्रांत सिंह, पीयूष श्रीवास्तव,अभिषेक रस्तोगी, विनीत राय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, स्वाती,अमनप्रीत सिंह आदि बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…