अयोध्या (जनमत) :- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर यूपी के अयोध्या जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा को कारीगरों ने सजाने सवारने का काम शुरू कर दिया है, वही जिला प्रशासन के आदेश के क्रम में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का 5-6 फीट की मूर्ति बनाने के लिए आदेश किया गया हैं।जिसके बाद मूर्ति कलाकारों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं सहित गणेश सरस्वती प्, कार्तिकेय और लक्ष्मी जी की प्रतिमा का अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए हैं. इसी के साथ ही जिले में कई स्थानों पर दुर्गा पंडाल लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जा चुका है।
वही कलकत्ता से आए हुए मूर्ति कलाकारों के मुताबिक 2 साल से कोरोना महामारी के दौरान उनकी रोजी-रोटी पर संकट बन गया था और उससे परिवार में त्राहि मची हुई थी।जब सरकार ने आदेश जारी किया तब अयोध्या में आकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ढाई सौ से ज्यादा अधिक प्रतिमाओं को बैठा जाता है मगर इस बार कोरोना गाइडलाइन के बाद सैकड़ों प्रतिमाओं को न बैठा पाने से मूर्तिकला कारों की बिक्री नहीं हुई है . अभी तक दुर्गा मां की प्रतिमाओ की कम बिक्री किया गया है जिससे इस बार भी कलाकार काफी नुकसान उठा रहें हैं. गोंडा से आए मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खरीदने वाली समिति के एक सदस्य ने जानकारी दी कि 2 साल से महामारी के दौरान मां की प्रतिमा को नहीं बिठाया गया मगर इस बार प्रतिमा को बिठाया गया है जिसमें चार से पांच फीट प्रतिमाओं का आदेश हुआ है और सरकार का जारी आदेशों का पालन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- AZAM KHAN…