गोरखपुर(जनमत):- गोरखपुर जंक्शन से कानपुर के अनवरगंज तक जाने वाली ट्रेन नंबर 05004 चौरी चौरा एक्सप्रेस(Chauri Chaura Express) के गार्ड ने बीते शुक्रवार की रात को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर रवाना होने के लिए खड़ी ट्रेन के पार्सल यान (एसएलआर) की सील तोड़ दी। जब की आरपीएफ के जवानों के मना करने के बाद भी गार्ड शीतल प्रसाद ने पार्सल यान में जबरदस्ती बिना बुक मोटरसाइकिल रखवा दी, जिससे ट्रेन काफ़ी लेट हो गई। गार्ड शीतल प्रसाद का पहले भी कार्यशैली पहले भी विवादित रहा है| जिसे यात्री, रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहले भी परेशान हो चुके है| रेलवे लगातार यात्रियो के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहा है| पर रेलवे के ऐसे कर्मचारी रेलवे का पलीता लगाने पर आमादा हो चुके है| ऐसे कर्मचारी पर रेलवे को बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिस से रेलवे के और भी कर्मचारी पर इस का सकारात्मक असर पड़े|
वही जब कंट्रोल से सूचना मिलने पर देवरिया में आरपीएफ के जवानों ने पार्सल यान को सील करने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने हंगामा करते हुए पार्सल यान को सील नहीं होने दिया। जब इस बात की जानकारी रेलवे प्रशासन को हुई तो रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करा दी है। वही रेलवे ट्रांजिट विभाग के संबंधित रेलकर्मी ने आरपीएफ से गार्ड की लिखित शिकायत की है। रेलकर्मी का आरोप है कि वह चौरीचौरा एक्सप्रेस के पार्सल यान में गोरखपुर से वाराणसी के लिए 6 पार्सल बंद कर प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित कृषक एक्सप्रेस में पार्सल लोड करने चला गया।
जब की चौरीचौरा एक्सप्रेस के गार्ड ने सील तोड़कर पार्सल में बिना बुक सामान रखवा दिया। पार्सल यान को बिना सील किए ही ट्रेन को रवाना कर दिया। चौरीचौरा एक्सप्रेस के गार्ड की यह करतूत स्टेशन और मुख्यालय के विभागों में चर्चा का विषय है। आप को बता दे की गार्ड ने देवरिया में पार्सल यान सील करने पहुंचे आरपीएफ जवानों और संबंधित रेलकर्मियों को धमकी भी दी| गार्ड की लापरवाही के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली नज़र में ये साफ़ है की ट्रेन के गार्ड की भारी लापरवाही रही जिससे न केवल अव्यवस्था हुई बल्कि यात्रीयों की यात्रा भी देरी से हो पायी इसके लिए जिम्मेदार गार्ड पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे आगे चलकर ऐसी आव्यवास्थ से बचा जा सकें|
Posted By:- Amitabh Chaubey