नवरात्र के पावन पर्व के दौरान माँ बनैलिया मंदिर में लगा “भक्तों” का ताँता…

UP Special News

नौतनवा (जनमत):- भारत और नेपाल में विख्यात माता बनैलिया मंदिर पर भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा इस दौरान भक्त माता के जयकारे लगाते रहे ….नवरात्र के इस पावन अवसर पर अष्टमी/नवमी के दिन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष माता बनैलिया मंदिर समिति ,मारवाड़ी युवा मंच नौतनवा के लोगो ने माँ बनैलिया मंदिर प्रांगण में अपना अपना स्टाल लगा कर फल मिठाई और छप्पनभोग प्रसाद वितरित किया

इस दौरान नौतनवा चेयरमैन गुड्डु खान ने बताया कि नवरात्र में माँ बनैलिया के दर्शन मात्र से ही शरीर मे गजब की स्फूर्ति आ जाती है तन- मन माँ की भक्ति में झूमने लगता है । हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे के मुताबिक सिद्ध पीठ माता बनैलिया में हिंदू समाज के लोगों की गहरी आस्था है यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग इनका दर्शन करने के लिए दूरदराज से  यहां पहुंचते हैं और सच्चे मन से यहां जो भी लोग मनौती मानते हैं वह ज़रूर पूरी होती है…..

इसी के साथ मंदिर समिति प्रबंधक ऋषि राम थापा ने मंदिर के निर्माण से जुडी एक किवदंती बतायी कि जहां आज मंदिर है, वहां पहले जंगल था, यह थारू समाज की जमीन थी। घने जंगल को काटकर किसान केदारनाथ खेती करते थे। एक दिन काम करते वह दिन में वह सो गए और सपना देखा जिसमे एक देवी ने कहा कि जहां खेती करते हो वहां मैं निवास करती हूं। उस स्थान पर मंदिर बनवाओ…जिसके बाद वर्ष 1888 में एक छोटा सा मंदिर बनाया गया। जंगल होने के कारण उसका नाम वनदेवी दुर्गा मंदिर के नाम से जाना जाता था। धीरे धीरे उसका नाम बनैलिया के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Vijay Chaurasiya.