बरेली (जनमत):- यूपी के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी की मंडलीय कार्यशाला में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने और समाज में नफरत फैलाने वाली ऐसी पार्टी है जिससे किसान और नौजवान सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न कुछ जानते हैं न सीखना चाहते हैं। अब तो उनके सीखने का वक्त भी निकल गया है।यह पार्टी सरकार बनाने के बाद सिर्फ रंग और नाम बदलती रह गई और उत्तर प्रदेश अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, बेरोजगारी और किसानों की फसलों की लूट में नंबर एक पर आ गया।
भाजपा के इशारे पर प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं। अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की क्या हालत है, आंकड़े इसके गवाह हैं। नाबालिग बच्चियों और महिलाओं से बलात्कार, हत्या और फर्जी एनकाउंटर में यूपी सबसे आगे निकल गया है। विकास का विनाश करने में भी भाजपा नंबर एक पर पहुंच गई है। वह सपा पर आरोप लगाते हैं कि उसकी सरकार में गन्ना मिले बेची गई थीं लेकिन वह उन्हें बताना चाहते हैं कि सपा की सरकार में 2012 से 2017 के बीच यूपी में एक भी चीनी मिल नहीं बेची गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवंअखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत यह है कि प्रदेश के अफसर जो कह देते हैं, वह उसी को सच मान लेते हैं।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.