फतेहपुर (जनमत) :- योगी सरकार भू माफियाओं को लेकर बड़ी कार्यवाही किये जाने के दावा करती है जो की खुले तौर पर अब कागज़ी बनकर रह गए हैं और दूसरी तरफ भू माफियाँ अभी भी जमीनों पर काबिज होते चले जा रहें हैं, इसी कड़ी में यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली स्थित घोशियाना इलाके में स्थित एक बेशकीमती ज़मीन का वर्ष 2004 से न्यायालय में वाद लंबित है और वर्तमान में भी ज़मीन का मामला न्यायलय में विचाराधीन है,,,
वहीँ दूसरी तरफ सदर विधायक के दबंग गुर्गों ने बीएसपी नेता की मिलीभगत से अचानक उक्त ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और इस दौरान भारी सँख्या में असलहाधारियों की उपस्थिति में असलहे भी लहराएँ गएँ और गुर्गों ने अपनी ताकत का खुलेआम प्रदर्शन भी किया,
वहीँ पीड़ित का आरोप है कि सम्बंधित मामले में पुलिस और प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है और पीड़ित की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा वाद लंबित होने और स्टे लगे होने के बाद भी दबंग लोगो ने कर लिया है, वहीँ पीड़ित पक्ष के करीब 3 लोगो को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है,पीड़ित पक्ष न्याय की मांग के चलते प्रशासन के चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नज़र नहीं आ रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,janmat News.