बुलंदशहर (जनमत) :- यूपी के बुलंदशहर में धर्मान्तरण का दूसरा मामला मनगढ़ंत निकला। आज पुलिस ने अविनाश को मीडिया के सामने पेश किया। मीडिया की मौज़ूदगीं में अविनाश ने षड्यंत्र की परत दर परत खोलते हुए कहा कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया, बल्कि उसकी आठ बीघा जमीन को उसका चाचा हड़पना चाहता है। इसलिए धर्मांतरण जैसी अफवाह को हवा दी जा रही है। कुर्ता पजामा पर अविनाश ने कहा कि वह मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में रहता हूँ इसलिए उसका पहनावा मुस्लिमों जैसा ही है। बुलंदशहर के खुर्जा में कल नवीन उर्फ नवेद के धर्मान्तरण का मामला भी गरमाया था।
अविनाश ने जनमत न्यूज से कहा कि वह हिन्दू धर्म में रहना चाहता और वह हिन्दू ही है। धर्मांतरण का मैंने प्रयास नहीं किया और न ही धर्मान्तरण के दावे में सच्चाई है। बकौल अविनाश, सच यह है कि यह सारा विवाद 08 बीघा जमीन को लेकर है। अविनाश ने बताया कि हम दो भाई हैं। एक भाई शराब का आदि है। दूसरा मैं हूँ। अविनाश अपने चाचा पर आरोप लगाया कि उसका चाचा उनकी 08 बीघा जमीन हथियाना चाहता है। इसलिए धर्मांतरण को हवा दी गई।वहीं एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। धर्मांतरण के पीछे षड्यंत्र था। इस षड्यंत्र के पीछे कौन कौन लोग हैं, उनकी जांच की जा रही है। बकौल एसएसपी धर्मांतरण का आरोप पूरी तरह झूठा है विवाद जमीन को लेकर है। अविनाश जो शिकायत की है उसके आधार पर उसके चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
PUBISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORT- SATYAVEER SINGH