जौनपुर (जनमत):- यूपी के जौनपुर के एक विद्यालय पर अनुसूचित जाति की महिला के हाथ बना मिड डे मील का भोजन अध्यापिका के द्वारा फेके जाने का मामला सामने आया है. रामनगर विकासखंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम में अनुसूचित जाति के रसोइया द्वारा खाना बनाने पर ठाकुर जाति की महिला अध्यापिका ने मिड डे मील भोजन को मिट्टी में फेंक दिया और अनुसूचित जाति की महिला से खाना बनवाने पर किसी भी बच्चे को खाने नहीं दिया। अध्यापिका ने विद्यालय परिसर में खाना फेंककर जमकर हंगामा किया। जिसको देखते हुए काफी संख्या में विद्यालय में अभिभावक पहुंच गए। सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नायब तहसीलदार और एबीएसए ने घटना की जांच करते हुए घटना को दुःखद बताया।
आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम में मिड डे मील योजना का भोजन बनाने के लिए अनुसूचित जाति के पासी समाज की महिला सन्तरा देवी रसोइया रखी गई है। मंगलवार की सुबह दो सौ बच्चों के लिए मेन्यू के हिसाब से चावल एवं दाल बनाया गया था। आरोप है कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका सपना सिंह रसोई घर में पहुंची और रसोईया संतरा देवी को जातिसूचक शब्दों से कहते हुए खाने के लिए बनाया गया दाल चावल को मिट्टी में पलट कर फेंक दिया और बोली कि दलित समाज के हाथों कोई भी बच्चा और न तो अध्यापक खाना खाएंगे। जिसके बाद विद्यालय परिसर में बवाल मच गया। सूचना पर कई अध्यापक अभिभावक भी विद्यालय परिसर में पहुंचकर सहायक अध्यापक के इस करतूत की निंदा करने लगे। भूख से बिलबिला रहे बच्चे भी विद्यालय परिसर में चिल्लाना शुरू कर दिया.
विद्यालय में बवाल बढ़ता देख किसी अध्यापक ने ग्राम प्रधान पति राणा पुष्पेश यादव को सूचना दिया। प्रधान पति ने पहुंचकर पारले बिस्कुट लाकर बच्चे को खिलाया उसके बाद सूचना नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह को दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने भूख से रो रहे बच्चों को छुट्टी करवा कर घर भेज दिया। जब इस संबंध में अध्यापिका सपना सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपनी बात पर कायम रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से अभिभावकों के सामने ही भिड़ गई और महिला को प्रताड़ित करने की धमकी खंड शिक्षाधिकारी को देने लगी। जिसके बाद खंड शिक्षाधिकारी ने उससे लिखित स्पष्टीकरण देने की बात कही। सहायक अध्यापक सपना सिंह ने इस संबंध में बताया कि खाना मैंने फेंका है इसका जो भी भुगतान होगा अधिकारी कहेंगे तो हम भर देंगे लेकिन जातिवाद की जो भी आरोप लगाई जा रही है वह सरासर गलत है।
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है जो भी विद्यालय परिसर में घटना हुई वह गलत है छात्रों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं है । हम पूरी रिपोर्ट बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला अधिकारी को दे देंगे कार्रवाई उन्हीं के द्वारा होगा।
REPORT- RAJ NARAYAN GIRI…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..