मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर जाकर मंत्री जी ने मांगे पापड़

UP Special News राजनीति

मैनपुरी (जनमत):- पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते पदों के उम्मीदवारों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है तो वही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार भी अपने मतदाताओं को  रिझाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं गिरगिट की तरह नेता कब रंग बदल ले किसी को क्या पता| ऐसा ही एक कारनामा एक कद्दावर नेता उत्तर प्रदेश जनपद मैनपुरी के कस्बा बिछवा मे करते हुए दिखे जो होली मिलन समारोह के अंतर्गत अपने मतदाताओं और समर्थकों से मिलने पहुंचे तो लोगों  का तांता लग गया उसी बीच कद्दावर नेता को क्या सूझी कि वह घर घर जाकर महिलाओं और पुरुषों से खाने पापड़ खाने के शौकीनअपने समर्थकोंके घरों में बैठ करते कहीं दरवाजे पर ही खड़े होकर खाने के लिए पापड़ मांग रहे हैं|

आइए हम आपको दिखा रहे हैं वह तस्वीरें आखरी है कौन है यह कद्दावर नेता जो पापड़ मंत्री ही बन गए|तो चलिए हम आपको बता दें यह जनाब है सपा के पूर्वकैबिनेट मंत्रीआलोक शाक्य जो कभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की नाक के बाल हुआ करते थे क्योंकि आलोक शाक्य तीन बार एक ही विधानसभा से चुनाव जीते थे लेकिन मोदी की लहर में बीते 2017 में भोगांव विधान सभा में मात खा गए थे|

अब वह 2022 के चुनाव मैं जीतने के लिए अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो कड़ी मेहनत करते हुए अपने समर्थकों और मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए समय के साथ साथ परिवर्तन करते हुए दिख रहे हैं जो लोगों के घरों में जा जाकर पापड़ मांग कर खा रहे हैं जिसके चलते मंत्री जी को सब उनके समर्थकों और मतदाताओं का प्यार और दुलार भी मिल रहा है इसी बीच में मीडिया से रूबरू होते है|

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है हर वर्ग के सरकार से त्रस्त है 2022 में समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी उन्होंने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा निशाना साधा कहा कि सरकार किसान विरोधी सरकार है आंदोलन के चलते पंचायत चुनाव भी नहीं कराना चाह रही थी अव करा रही है तो आरक्षण धांधली चल रही है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Gaurav Pandey