बहराइच (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट एवं लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत बहराइच पहुंचे और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 80 करोड़ की लागत से निर्मित योजनाओं एवं टेढ़ी नदी पर 14 करोड़ की लागत से बनाए गए एक पुल का भी लोकार्पण किया.योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार घोषणा नहीं करती बल्कि काम करके दिखाती है उन्होंने यह भी बताया कि लगातार बीजेपी की सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम जारी है.
इस दौरान जतिन प्रसाद ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में केवल वादे हुआ करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी एवं योगी के नेतृत्व में विकास की गतिमान धारा बहाने का प्रयास करती है. वहीँ अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया.
REPORT- RIZWAN KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..