देवरिया (जनमत):- उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में भी गंभीर नहीं है। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार ऐसे अपराधों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे चुके है। दरअसल मामला थाना रामपुरकरखाना इलाके का है। यहाँ हाईस्कूल की एक 14 वर्षीय छात्रा 14 जनवरी को बैंक से रूपये निकालने जा रही थी तभी घात लगाए बदमाश ने उसका अपहरण कर लिया और लगातार उसके साथ कई दिन बलात्कार किया। आरोप है कि इस बात की सूचना परिजनों ने फौरन स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह जरूर रहा कि परिजनों द्वारा शिकायत करने की भनक बदमाश को लग गई जिसके बाद आरोपी 26 जनवरी को नाबालिग छात्रा को थाने को बाहर छोड़कर फरार हो गया।
आरोप है कि बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की जगह पुलिस ने पीड़ितों को ही थाने पर बैठा दिया। पुलिस ने ऐसा इस लिया किया ताकि पीड़ित और आरोपी में किसी तरह से सुलह – समझौता हो सके। हालांकि बाद में पुलिसिया कार्रवाई से नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को उग्र तेवर को देखते हुए बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।