बदमाशों ने सिपाही को मारी “गोली”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली के मोतीगंज चौकी क्षेत्र में लॉकडाउन के दूसरे दिन देर शाम गश्त कर रहे सिपाही को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी।सिपाही सीएचसी बीकापुर से को जिला अस्पताल लाया गया।वही सिपाही की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के डाक्टरों ने घायल सिपाही को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दरसअल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के आदेश के अनुपालन में कोविड-19 के तहत रविवार की रात लगभग आठ बजे लॉकडाउन कराने गश्त पर निकले थे। इस दौरान चौकी क्षेत्र के जासरपुर चौराहा के निकट वह अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे ही थे कि इस बीच अपाची मोटरसाइकिल से चेहरे को गमछे से ठक्कर दो अज्ञात बदमाशों ने सिपाही की मोटरसाइकिल के बगल अपनी मोटरसाइकिल लगाई।

बदमाशों ने सिपाही से हालचाल पूछने के बाद चलती गाड़ी के दौरान उसके पेट मे देसी तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही सिपाही मोटरसाइकिल लेकर जमीन पर गिर गया।गोली की आवाज सुनते ही राहगीर और बाजार वासी घटना की ओर दौड़ पड़े।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मोतीगंज चौकी में तैनात सिपाही जितेन्द्र सिंह गश्त पर थे। वह अपनी चौकी पर जा रहे थे कि जासरपुर चौराहे के पास दो लोग बाइक से आये और हालचाल पूछा और गोली मार दी। गोली मारने वालों के विषय में पूछतांछ की जा रही ही है। मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने घायल सिपाही को लखनऊ रिफर कर दिया गया है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..