मथुरा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद है. ताज़ा मामला गोवर्धन के गांव जतीपुरा का जहाँ हरियाणा के बिल्डर औऱ ठेकेदार को दिनदहाड़े मकान में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक थाना गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला बताया है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार रोजाना की तरह घर का दरवाजा खोलकर सो रहा था, जिसके चलते अपराधियों ने सोते हुए ठेकेदार को गोलियों से छलनी कर दिया. हालांकी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गयी है.
वहीँ प्रकरण की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम ने बताया कि मृतक हरियाणा के सोनीपत जिले का रहेने वाला हैं और माथुर में बिल्डर का ठेकेदार है और जमीन का कारोबार भी करता था , जिसपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं और शव लहूलुहान अवस्था मे बरामद हुआ है. फिलहाल डॉग स्कॉयड और फोरेंसिक टीम मामले कि जांच में जुट गयी हैं और जल्द जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
Posted By:- Ankuysh Pal