अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या में जनपद ईट निर्माता समिति संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया व नारे बाज़ी किया। ईट निर्माता समिति संघ के अध्यक्ष अतुल सिंह व सह मंत्री संजय सावलानी ने जीएसटी बा आईटीसी क्लेम क्रय बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया व सरकार से मांग किया कि क्रय दरों ने बराबर वृद्धि ना करें। क्युकी लॉक डाउन के बाद से कुटीर उद्योग ईट भट्टे का काम मे बहुत दिक्कत आ गयी है। वही ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे 2 साल से यह कुटीर उद्योग बड़े ही नुकसान में चल रहा है ऐसे में कुटीर उद्योग अपना कार्य किसी तरीके चला रहा था ऐसे में 1 परसेंट का जो क्रय दर था उसको बढ़ाकर 6 परसेंट कर दिया गया है। और 5 परसेंट की जो आईटीसी क्लेम था उसको बढ़ाकर 12 परसेंट कर दी गई है। 600 गुना की क्रय की बढ़ोतरी करने से लगता है।
सरकार कुटीर उद्योग को बंद करना चाहती है ऐसी स्थिति में जब सरकार का सहयोग व संरक्षण चाहिए कुटीर उद्योगों को लेकिन सरकार इस तरह से क्रय दरों मैं बढ़ोतरी कर रही है और वन नेशन वन टैक्स की थ्योरी को लागू कर जीएसटी को लागू किया। और इस कोरोना में भी जीएसटी का जो राजस्व था वह पूरे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा है और अतुल सिंह ने बताया कि सरकार ने कहा था कि किसी भी राज्य का राजस्व अगर गिरेगा तो छत पूर्ति देंगे छत पूर्ति देने की स्थिति किसी राज्य में नहीं हुई और सारे उद्योग में राजस्व बढ़ता चला जा रहा है ऐसी स्थिति में अगर क्रय दरों में 600 पर्सेंट की वृद्धि कर दिया जाए। किसी भी उद्योग के साथ तो यह लगता है कि जैसे कि सरकार क्रय वृद्धि के बोझ से दबा कर उस उद्योग को खत्म करना चाहती है। उसी क्रय दरों की बढ़ोतरी के विरोध में ईट भट्टा स्वामी पूरे देश में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि कर दरों में बढ़ोतरी न की जाए इसका ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजने का काम किया जाएगा।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AZAM KHAN..