संस्था के पदाधिकारीयों ने अपनी मांगों को लेकर चिटफंड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

UP Special News

अयोध्या/जनमत/03 दिसम्बर 2024। जनपद के नियावा बकरा मंडी कि संस्था तंजीमुल कुरैश के पदाधिकारीयों ने अपने संगठन के पदाधिकारीयों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संस्था का ऑडिट व रिसीवर बैठाये जाने कि मांग करते हुए चिटफंड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। संस्था तंजीमुल कुरैशी के पूर्व सेक्रेटरी महमूद आलम ने बताया कि हमारी संस्था बहुत पुरानी और सामाजिक संस्था है जो गरीब असहाय और जरूरतमंदों की मदद करती है।

…और हम लोग भी उसी उद्देश्य के साथ संस्था में कार्य कर रहे हैं। अब संस्था में मौजूदा प्रबंध समिति के द्वारा कुछ गड़बड़ी की जा रही है। इसलिए हम लोग संस्था के पदाधिकारीयों का विरोध कर रहे हैं। हम चाहते है,सुचारू रूप से संस्था के मौजूद पदाधिकारी आए और बातचीत करके डिप्टी रजिस्टार के यहाँ हमारा प्रकरण चल रहा हैऔर हमने उनको मुसनन्ना भी दिया है।

लेकिन डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि अब सुनवाई बंद हो गई है। जो पूरी तरह से गलत है। क्योंकि हमारे मुसंनने का जवाब देंगे तब मैं जवाब दावा दाखिल करूंगा। और जो निस्तारण डिप्टी रजिस्टार करेंगे वो हम मानेंगे। और मांगे पूरी न होने पर हम शासन प्रशासन का दरवाजा खट खटाएगे और मीडिया कि मदद लेने की बात कही।

REPORTED BY AZAM KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR